ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी, मस्जिद पक्ष की याचिका पर आज SC में सुनवाई

0
55
  • ज्ञानवापी परिसर में शुरू हुआ सर्वे, अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती
  • मस्जिद पक्ष आज सुप्रीम कोर्ट में उठाएगा सर्वे का मुद्दा
  • पश्चिमी यूपी समेत 15 जिलों में आज आंधी और बारिश के आसार

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे का मुद्दा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठाएगी।

अदालत के निर्देश पर सोमवार सुबह सात बजे के पूर्व सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई। टीम के साथ मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोगों के साथ उनके वकील भी इस दौरान मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे का मुद्दा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में उठाएगी। जिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किए गए ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के क्षेत्र को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआइ सर्वे कराने का 21 जुलाई को आदेश दिया था। मसाजिद के वकील सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में केस मेंशन करके मामले पर जल्द सुनवाई की गुहार लगाएंगे।

ज्ञानवापी में भारी सुरक्षा के बीच एएसआई का सर्वे शुरू
अदालत के निर्देश पर सोमवार सुबह सात बजे के पूर्व सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई। टीम के साथ मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोगों के साथ उनके वकील भी इस दौरान मौजूद रहे।
ज्ञानवापी परिसर के अंदर किसी को भी मोबाइल स्मार्ट वॉच या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर मनाही रही। एएसआई की करीब आधा दर्जन लोगों की टीम अपने आधुनिक उपकरणों के साथ जांच करने पहुंची तो ज्ञानवापी परिसर के आसपास पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। मौके पर कमिश्नर कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन भी मौजूद रहे।

एएसआई की टीम कर रही सर्वे
Gyanvapi Case: काशी जोन के डीसीपी राम सेवक गौतम ने बताया कि एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कर रहा है। सभी भक्तों के सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए पार्किंग की व्यवस्ता की गई है, साथी ही बैरिकेडिंग भी लगाई गई है।

अधिवक्ता बोले- हमारे पक्ष में होगा परिणाम
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा- हमें यकीन है कि पूरा परिसर मंदिर का ही है। उन्होंने आगे कहा- हमे पूरा यकीन है कि सर्वेक्षण का परिणाम हमारे अनुकूल ही होगा।

ज्ञानवापी परिसर में शुरू हुआ ASI का सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में सोमवार सुबह करीब सात बजे एएसआइ का सर्वे शुरू हो गया है। परिसर के चारों ओर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है।

Courtesy

https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-uttar-pradesh-live-breaking-news-know-today-weather-gyanvapi-masjid-case-sawan-somvar-up-latest-samachar-updates-in-hindi-lb-23480567.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here