प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘जिज्ञासा’ के विजेताओं को बधाई दी है – जो भारत की प्राचीन सभ्यता के मूल्यों, उसकी संस्कृतियों के विकास, समृद्ध अतीत और लोकाचार के गौरवशाली समागम के बारे में 17 भाषाओं में 10 लाख से अधिक बार खेली गई दुनिया की सबसे बड़ी क्विज़ में से एक है।
केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के एक ट्वीट को साझा करते हुए प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया:
“जिज्ञासा के सभी विजेताओं को बधाई। यह एक व्यापक प्रयास था जिसका उद्देश्य युवाओं के बीच हमारे इतिहास और संस्कृति के बारे में ज्ञान को बढ़ावा देना था। इस क्विज़ के लिए ऐसी अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखकर बहुत खुशी हुई।”
Congratulations to all the winners of Jigyasa. This was an extensive effort aimed at enhancing knowledge about our history and culture among the youth. Glad to see such a phenomenal response for this quiz. https://t.co/LvZ5TlJuEe
— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2023
National International News Network (NIN Network)