Accident in Sirmaur: हिमाचल में कुदरत का कहर जारी है। इसी बीच सिरमौर में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र के रोनहाट में वीरवार शाम एक ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।
कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिरी
शिलाई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार देर शाम करीब सात बजे एक ऑल्टो कार HP85-1696 रोनहाट से लाणी-बोराड़ की तरफ जा रही थी। जो कि जासवीं केंची के समीप कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान रोनहाट कॉलेज के 47 वर्षीय प्रोफेसर डॉ रमेश भारद्वाज पुत्र शिवराम निवासी गांव बोहराड, 18 वर्षीय साक्षी शर्मा पुत्री भरतू राम निवासी गांव किणु-पनोंग और 38 वर्षीय जयराम शर्मा पुत्र सिंगाराम निवासी गांव लाणी उपतहसील रोनहाट जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे मृतक
हादसे में जान गंवाने वाले डॉ रमेश भारद्वाज राजकीय महाविद्यालय रोनहाट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और कार्यकारी प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे। वहीं मृतक युवती भी रोनहाट कॉलेज की छात्रा बताई जा रही है, जो अपने रिश्तेदार के साथ लाणी-बोराड गांव में मेहमान के तौर पर जा रही थी। उधर पुलिस थाना शिलाई के प्रभारी प्रीतम सिंह और डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।
Courtesy