HIGHLIGHTS
- भारत में G20 का दूसरा दिन आज
- ऋषि सुनक ने किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन
- भारत की पहल के बाद अफ्रीकी संघ बना G2O का नया सदस्य
राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। आज G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने G20 के पहले दिन सभी वैश्विक नेताओं का भारत की धरती पर स्वागत किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘भारत दुनिया से वैश्विक विश्वास की कमी को विश्वास और निर्भरता में बदलने का आह्वान करता है। यह हम सभी के लिए एक साथ आगे बढ़ने का समय है।’
नई दिल्ली, एजेंसी। G20 Summit 2023 Delhi Live Updates: राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) की शुरुआत 9 सितंबर से हो चुकी है। आज G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की शुरुआत होने से पहले मोरक्को में आए भूकंप में हुई कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
बता दें कि 10 सितंबर तक चलने वाले इस समिट के लिए दिल्ली में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मेहमानों के स्वागत और उनकी सुरक्षा के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं। इस खास सम्मेलन के दौरान दुनियाभर की नजरें भारत पर हैं।
वहीं, G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार (8 सितंबर) को भी विभिन्न देशों के जनप्रतिनिधियों के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। PM मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जुगनाथ के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल हुए।
G20 India: रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी पहुंचे राजघाट
G20 India: चाइना के पीएम ली कियांग महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजघाट
G20 india: तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन पहुंचे राजघाट
G20 India: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
G20 summit 2023 live update: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए सभी देशों के राष्ट्रीयअध्यक्ष एक-एक कर राजघाट पहुंच रहे हैं। इस क्रम में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने और पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए दिल्ली के राजघाट पहुंचे
G20 india: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल पहुंचे राजघाट
G20 india: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राजघाट
G20 india: नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू भी पहुंचे राजघाट