IND vs PAK: रिजर्व डे पर कैसा खेलती है भारतीय टीम? रिकॉर्ड देखकर फैंस हो जाएंगे हैरान!

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का सुपर 4 मुकाबला बारिश की वजह से रोकना पड़ा। अब मैच रिजर्व डे पर यानी आज शुरू होगा। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि रिजर्व डे पर भारत का रिकॉर्ड कैसा है।

0
92

कोलंबो: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर 4 का एक रोमांचक मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच का आगाज तो 10 सितंबर को हुआ था। लेकिन अब खत्म 11 को होगा। इसकी वजह है कि ग्रुप स्टेज की तरह ठीक इस बार भी भारतीय पारी के दौरान बारिश ने दखल दी।

ऐसा इंडिया की पारी के 25वें ओवर में हुआ। उसके बाद से मैच शुरू नहीं हुआ और पूरा दिन निकल गया। आपको बता दें कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है। 11 सितंबर यानी आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां से रविवार को खत्म हुआ था। लेकिन क्या आप रिजर्व डे में टीम इंडिया के रिकॉर्ड से वकिफ हो? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

रिजर्व डे पर कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
रिजर्व डे बहुत कम मैचों के लिए रखा जाता है। खासकर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में रिजर्व डे रखती है। इस मैच से पहले 3 बार भारतीय टीम का मैच रिजर्व डे के लिए गया है और तीनों बार मैच का नतीजा अलग रहा है।

1999 वर्ल्ड कप
1999 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मैच बारिश की वजह से रिजर्व डे में गया था। रिजर्व डे में अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 63 रन से हरा दिया।

2002 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 244 रन लगाए थे। जवाब में दूसरी पारी में भारत ने 14 रन ही बनाए थे कि बारिश आ गई। इसके बाद उस दिन मैच शुरू नहीं हो पाया और अगले दिन यानी रिजर्व डे के लिए उसे शिफ्ट कर दिया गया

रिजर्व डे पर श्रीलंका ने फ्रेश स्टार्ट की। उन्होंने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट पर 222 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों ने 8.4 ओवर में 38 रन बनाए थे और फिर बारिश की वजह से मैच रुक गया था। उसके बाद फिर से मैच शुरू नहीं हो पाया और रद्द करना पड़ा। ऐसे में मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और फिर भारत और श्रीलंका दोनों के बीच ट्रॉफी और प्राइज मनी शेयर हुई।

2019 वर्ल्ड कप
2019 वर्लड कप का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवर में 211 रन बना लिए थे। लेकिन फिर बारिश आ गई और उस दिन मैच पूरा नहीं हो पाया। इसके चलते मैच को रिजर्व डे पर शिफ्ट किया गया। न्यूजीलैंड ने रिजर्व डे पर 50 ओवर पूरे किए और 8 विकेट पर 239 रन बनाए। हालांकि भारत इस टारगेट को हासिल नहीं कर पाया और 18 रन से मैच हार गया।

Courtesy
https://navbharattimes.indiatimes.com/sports/cricket/asia-cup/asia-cup-2023-ind-vs-pak-super-4-team-india-reserve-day-record/articleshow/103563141.cms

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here