बॉलीवुड के बादशाह शरूखान की मूवी “जवान ” को दुनिया भर में रोक पाना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन हो रहा है, हुई मूवी 500 करोड़ के पार

Jawan Worldwide Box Office Day 5 update शाह रुख की मूवी जवान ने ते ही बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा दिया है, और आते ही 520 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करने के बाद दुनियाभर में गदर 2 का रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।

0
96

Jawan Worldwide Box Office Day 5: ‘जवान’ के साथ फिल्मी पर्दे पर लौटे शाह रुख खान की रफ्तार को रोकना बहुत ही मुश्किल हो गया है। 5 दिनों के अंदर ही जहां इस फिल्म ने सनी देओल की ‘गदर 2’ के कई रिकॉर्ड्स को ब्रेक कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म चौथी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है।

हर दिन के साथ शाह रुख खान-नयनतारा और दीपिका पादुकोण स्टारर ‘जवान’ वर्ल्डवाइड एक नया रिकॉर्ड बना रही है। सोमवार को सिंगल डे पर ‘जवान’ का वर्ल्डवाइड कितना कलेक्शन हुआ, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

वर्ल्डवाइड ‘जवान’ का तूफान
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि शाह रुख खान को प्यार करने वालों की लिस्ट सिर्फ इंडिया तक ही सीमित नहीं है। यूएसए से लेकर ऑस्ट्रेलिया और दुबई सहित कई देशों में किंग खान के लिए दीवानगी के साक्षी हम पहले ही बन चुके हैं। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने चार दिनों में ही दुनियाभर में लगभग 520 करोड़ के आसपास ग्रॉस कलेक्शन किया था।

हालांकि, सोमवार को वर्किंग डे का ‘गदर 2’ के अलावा ‘जवान’ की कमाई पर भी थोड़ा बहुत असर देखने को मिला। ट्रेड विश्लेषक रमेश बाला ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि सोमवार तक ‘जवान’ ने दुनियाभर में 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

जवान वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 5 डेज

वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 550 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड सिंगल डे कलेक्शन 30 करोड़ रुपए
ओवरसीज 177 करोड़

 

सिंगल डे पर ‘जवान’ ने दुनियाभर में की इतनी कमाई
रविवार को एक बड़ा आंकड़ा पार करने के बाद शाह रुख-नयनतारा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ने मंडे को वर्ल्डवाइड सिंगल डे पर लगभग 30 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जिस रफ्तार से किंग खान की ये फिल्म आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि आने वाले 2 दिनों में ही ये 600 करोड़ का आंकड़ा दुनियाभर में कर सकती है।

गदर 2′ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन एक महीना पूरा होने के बाद करीब 672 करोड़ तक पहुंचा है, ऐसे में किंग खान की ‘जवान’ कई रिकॉर्ड के बाद सनी देओल के इस बड़े रिकॉर्ड को भी जल्द ही ब्रेक कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here