हिंदू विरोधी बयानों के लिए बदनाम आजम खान के 30 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के छापे

0
78

इस्लामिक पार्टी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री आजम खान के 30 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। ये ठिकाने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हैं और इनमें उनका रामपुर स्थित घर और कार्यालय भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये मामले उनके जौहर विश्वविद्यालय से जुड़े हैं।

आजम खान के खिलाफ साल 2019 में जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीनें कब्जाने के 30 मुकदमे दर्ज हुए थे। तब प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था। ईडी ने भी आजम खां के खिलाफ केस दर्ज किया था।

लखनऊ से ईडी की टीम ने कई बार रामपुर पहुंचकर जांच पड़ताल की। गुरुवार सुबह ईडी उनके घर पहुंच गई। घर को पुलिस ने चारों ओर से घेर रखा है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आजम खां के खिलाफ पुराने मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here