इजराइल पर आतंकी हमास का हमलाः सोशल साइट्स पर इजराइल को मिला व्यापक समर्थन, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी जैसे इस्लामिक दल निंदा से बचे

0
53

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के इजराइल पर हमले के बाद सोशल साइट एक्स पर इजराइल समर्थन की बाढ़ आ गई है। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक कार्टून पोस्ट किया जिसमें भारतीय मुसलमानों के दोहरे मानदंडों को दिखाया गया है।

लेखिका और ‘फ्री हार्ट फ्री माइंड्स’ संस्था की संस्थापक यास्मीन मोहम्मद ने कहा कि लोगों को निर्दोष फिलिस्तीनियों और आतंकी हमास के बीच अंतर समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा परिवार गाजा में रहता है और वो आतंकी हमास से नफरत करते हैं। हमास वाले शैतान आतंकी हैं वो इजराइली महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके मृत शरीरों की परेड करवा रहे हैं जा कतई उचित नहीं है

रिशी बागड़ी कहते हैं कि इंडिया एलायंस के किसी भी नेता ने हमास के आतंकी हमले की निंदा नहीं की जबकि प्रधानमंत्री मोदी पहले व्यक्ति थे जिन्होंने इसकी भर्त्सना की। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वा अपने नेता बुद्धिमानी से चुनें।

भारतीय जनता पार्टी नेता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि इजराइल को खतरा तो बाहरी दुश्मन से है लेकिन भारत को खतरा अंदरूनी गद्दारों से है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

लेखिका, वक्ता और इंडिक संस्था की संस्थापक शैफाली वैद्य कहती हैं – ‘राहुल गांधी हर बात पर राय देते हैं लेकिन इजराइल पर खौफनाक इस्लामिक आतंकी हमले पर वो चुप हैं, क्यों, क्या उन्हें वायनाड में मुस्लिम वोट बैंक की नाराजगी का डर है।’

इजराइल पर इस्लामिक आतंकी हमास के हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है। यहां तक हालात को सही से जानने और समझने वाले मुसलमान भी इसकी निंदा कर रहे हैं लेकिन आश्चर्य है कि कांग्रेस, समाजवादी पाटी, राष्ट्रीय जनता दल आदि जैसे इस्लामिक दल इजरायल पर हमले की निंदा करने से कतरा रहे हैं। साफ है उन्हें मुस्लिम वोट बैंक की नाराजगी का डर है। लेकिन सवाल ये भी है कि क्या भारतीय मुस्लिम वास्तव मंे इतने कट्टरवादी और पिछड़े हुए हैं कि वो आतंकी हमास के खौफनाक हमले का समर्थन करते हैं।

National International News Network (NIN Network)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here