Weather Update Today: बढ़ती ठंड के बीच इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए दिल्ली-UP सहित अपने राज्य के मौसम का हाल

Weather Update Today राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत अन्य मैदानी इलाकों में मौसम धीरे-धीरे अपना तेवर बदल रहा है। मैदानी इलाकों में इन दिनों दोपहर में अच्छी खासी धूप पड़ रही है लेकिन सुबह और शाम को मौसम सर्द हो जाता है। तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिली।

0
54

दिल्ली सहित पूरे देश में मौसम करवट ले रही है। उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मौसम को प्रभावित कर रहा है।

हिमाचल में आज बर्फबारी की उम्मीद
मैदानी इलाकों में इन दिनों दोपहर में अच्छी खासी धूप पड़ रही है, लेकिन सुबह और शाम को मौसम सर्द हो जाता है। 31 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, इस सप्ताह राज्य में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है।

इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
वहीं, बात करें दक्षिण भारत की तो आज (30 अक्टूबर) तमिलनाडु और केरल के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। अगले पांच दिनों तक केरल, तमिलनाडु, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है।

दिल्ली-यूपी का कैसा रहेगा मौसम?
बात करें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तो मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार सुबह हल्की धुंध देखने को मिलेगी, जबकि दिन में आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है।

अगले दो-तीन दिन कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा। तापमान भी उच्च बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी समेत अन्य राज्यों में नवंबर के दूसरे सप्ताह में सर्दी बढ़ सकती है।

पंजाब में लगातार गिर रहा पारा
वही, बात करें पंजाब की तो आईएमडी के मुताबिक, कुछ जिलों में दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं, कुछ जगहों पर धूप के साथ-साथ बादल छाए रहे। पंजाब के कुछ जिलों में रात का तापमान अब 14 डिग्री सेल्सियस के करीब तक आ रहा है।

बता दें कि रविवार को कुछ जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था। आज बठिंडा, संगरूर, मालेरकोटला व बरनाला जिले में मौसम साफ रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here