फ्रांस फ्लाइट से जुड़ा गुजरात ट्रैफिकिंग केस के सरगना का कनेक्शन? जानें कौन है वो शातिर

0
60

France Flight Case: फ्रांस फ्लाइट कांड के तार अब गुजरात ट्रैफिकिंग केस के सरगना शशि किरण रेड्डी से जुड़ने लगे हैं, जिसे साल 2022 में गुजरात पुलिस ने सबूतों के अभाव में छोड़ दिया था.

भारतीय यात्रियों से भरे एक विमान को फ्रांस में रोकने का मामला गरमाया हुआ है. मानव तस्करी के संदेह पर विमान को रोका गया है, जिसमें 303 भारतीय सवार हैं. अब इस मामले के तार गुजरात ट्रैफिकिंग केस के सरगना शशि किरण रेड्डी से जुड़ने लगे हैं. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शशि किरण रेड्डी ही दुबई-निकारागुआ फ्लाइट का संभावित मास्टरमाइंड हो सकता है. बता दें कि वह साल 2022 के डिंगुचा मामले का कथित सरगना है और गुजरात पुलिस ने सबूतों के अभाव में छोड़ दिया था.

गुजरात से हैं फ्लाइट में मौजूद एक तिहाई लोग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दुबई से निकारागुआ जा रही विमान में लगभग एक तिहाई लोग गुजरात से हैं. बताया जा रहा है कि फ्रांक के वैट्री में हिरासत में लिए गए 303 यात्रियों में से 96 लोग गुजरात से हैं. इस मामले में का कनेक्शन गुजरात ट्रैफिकिंग के सरगना शशि किरण रेड्डी से जुड़ रहे हैं.

एक कपल और दो बच्चों की हो गई थी मौत
बता दें कि साल 2022 में डिंगुचा मामले में गुजरात के गांधीनगर से बड़े समूह में लोगों को अवैध तरीके से कनाडा से अमेरिका ले जाया जा रहा था. इस दौरान अमेरिकी सीमा पर एक कपल और उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी. इसमें डिंगुचा निवासी जगदीश पटेल, उसकी 37 वर्षीय पत्नी वैशाली, 11 वर्षीय बेटी विहांगी और 3 वर्षीय बेटे धार्मिक के शव 19 जनवरी 2022 को अमेरिकी सीमा से लगभग 12 मीटर दूर कनाडा के मैनिटोबा में एमर्सन के पास पाए गए थे.

कौन है शशि किरण रेड्डी?

सूत्रों ने बताया कि शशि किरण रेड्डी 15 साल से मानव तस्करी का नेटवर्क चला रहा है. वह दुबई से निकारागुआ तक चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था करता है, जहां से लोगों को अवैध रूप से सड़क और समुद्र के रास्ते अमेरिका ले जाया जाता है. सूत्रों ने बताया कि अमेरिका में 800 भारतीयों के अवैध प्रवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए पिछले दो महीनों में निकारागुआ के लिए 8 से 10 फ्लाइट ले जाई गई हैं.

प्लान में जगदीश पटेल का भाई भी था शामिल?
डिंगुचा मामले में, यह पाया गया कि पीड़ित जगदीश पटेल के भाई महेंद्र उर्फ ​​महेंद्र डिंगुचा ने खतरनाक यात्रा का आयोजन किया था. एक एजेंसी के सूत्र ने कहा, ‘महेंद्र रेड्डी के साथ काम कर रहा था और उसने अवैध रूप से गुजरात से हजारों लोगों को अमेरिका भेजा था. रेड्डी ने जगदीश और उसके परिवार के दस्तावेज तैयार किए थे और उन्हें अमेरिकी सीमा पार करने में मदद करने के लिए अपतटीय मानव तस्करों के साथ समन्वय किया था.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here