Bengal News: भाजपा विधायकों का अयोध्या दौरा स्थगित, सुवेंदु अधिकारी ने बताई ये बड़ी वजह

Bengal News बंगाल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के भाजपा नेताओं से फिलहाल अयोध्या नहीं जाने को कहा है क्योंकि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारी संख्या में आम लोग अयोध्या मंदिर पहुंच रहे हैं।

0
71

बंगाल भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने मंगलवार को इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर के भाजपा नेताओं से फिलहाल अयोध्या नहीं जाने को कहा है, क्योंकि 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भारी संख्या में आम लोग अयोध्या मंदिर पहुंच रहे हैं। रोज ही करीब तीन से चार लाख लोग रामलला के दर्शन कर रहे हैं।

नेताओं से अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जाने की अपील
उन्होंने बताया कि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी समूह में रामलला दर्शन के लिए जा रहे हैं और फरवरी में ही अधिकतर संस्थानों का सामूहिक दर्शन कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के भाजपा नेताओं, सांसदों, मंत्री, विधायकों व अन्य जनप्रतिनिधियों को फिलहाल अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जाने की अपील कर रखी है।

स्थिति सामान्य होने के बाद जाएंगे अयोध्या
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि बंगाल के सभी विधायकों को अयोध्या दर्शन के लिए वह ले जाने वाले थे, लेकिन फिलहाल पीएम मोदी के निर्देश पर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही वहां स्थिति सामान्य होगी और पार्टी की हरी झंडी मिलेगी, वह विधायकों को लेकर अयोध्या रवाना हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here