न्यू उस्मानपुर चौथे पुश्ते पर शुक्रवार शाम को कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को कुछ लोगों ने पीट दिया। उनपर उस वक्त हमला किया गया जब वह ब्रह्मपुरी वार्ड से आप पार्षद छाया शर्मा के कार्यालय से बैठक करके निकल रहे थे। लोगों ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया है।
एक वीडियो में दिख रहा है कि पहले वह कन्हैया के लिए नारे लगाते हुए हाथ में फूल माला लेकर उन्हें पहनाने जाते हैं, जैसे ही वह करीब आते हैं उनपर स्याही फेंककर थप्पड़ मारने लगते हैं। इस मामले में उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने कहा कि शिकायत मिली है। जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी की पहचान लोनी निवासी दक्ष चौधरी
वीडियो में कार्यकर्ता आरोप लगाते हुए दिख रहे हैं भारत के टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वालों का वह यही हाल करेंगे। देश का अपमान वह किसी कीमत पर नहीं सहेंगे। पीटने वाला मुख्य व्यक्ति लोनी निवासी दक्ष चौधरी बताया जा रहा है। इस मामले में पार्षद छाया शर्मा ने न्यू उस्मानपुर थाने में लिखित शिकायत दी है।
Kanhaiya Kumar, infamous for Tukde-Tukde coments, got slapped by a person who was angry for his anti-India and anti-army statements. Netizens call him and his friend heroes.
The person risked his life and was beaten by his supporters but stood his ground. pic.twitter.com/YrfUjrhTXm
— Megh Updates ™ (@MeghUpdates) May 17, 2024
आरोप लगाया है कि उनके कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक थी। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार आए हुए थे। बैठक खत्म होने पर जब सब लोग बाहर जाने लगे तभी कुछ लोग आए और उनपर व कन्हैया कुमार को पीटने लगे।
कन्हैया कुमार का पक्ष नहीं लिया जा सका
पार्षद का आरोप है कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है। चार लोग चोटिल भी हुए हैं। आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले गोरक्षा दल से जुड़े हुए हैं। इस मामले में कन्हैया कुमार का फोन पर पक्ष लेने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी।
कन्हैया कुमार की धुलाई करने वालों में से एक लड़के ने कहा कि वो कन्हैया से नाराज है क्योंकि उसने भारत विरोधी नारे लगाए और भारतीय सेना के जवानों को बलात्कारी कहा।