‘काश मनीष सिसोदिया यहां होते, तो…’, 13 मई की घटना को लेकर छलका स्वाति मालीवाल का दर्द

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आप पर उसके साथ मारपीट के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही स्वाति ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी याद किया। बता दें स्वाति ने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर 13 मई को उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

0
146

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आप पर उसके साथ मारपीट के आरोपी को बचाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही स्वाति ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी याद किया। बता दें, स्वाति ने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर 13 मई को उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया- किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे। आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं, एक ऐसे आरोपी को बचाने के लिए जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया। काश इतना जोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता। वो यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!

AAP ने घटना के पीछे बीजेपी की साजिश बताई
बता दें, स्वाति मालीवाल ने बिभव पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बिभव ने उनको थप्पड़ मारा, पेट पर लात मारी और सिर को टेबल पर पटका। हालांकि आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों से इनकार किया है और इसके पीछे बीजेपी की साजिश करार दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here