भारतीय जनता पार्टी ने खोली आतिशी मारलेना की पोल

0
285

Kapil Mishra exposes Atishi dharna): भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली की जलमंत्री आतिशी मारलेना (मार्क्सवादी लेनिनवादी) के धरने की पोल-पट्टी खोल कर रख दी है। कपिल शर्मा ने आतिशी के धरना स्थल का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें धरना स्थल खाली नजर आ रहा है। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने घड़ी को भी शूट किया है जिसमें सुबह के साढ़े दस बजे हैं।

आतिशी का कहना है कि वो अपना अनशन तभी समाप्त करेंगी जब हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी दे देगा। कपिल मिश्रा ने दस्तावेजों के साथ उनके इस झूठ का भी पर्दाफाश किया है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा। उन्होंने जो दस्तावेज सामने रखे हैं उनसे साफ है कि हरियाणा दिल्ली को उसके हिस्से से अधिक पानी दे रहा है।

एक अन्य भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता ने धरना स्थल पर बर्खास्त नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें स्वयंसेवक अपनी नौकरी बहाली की मांग कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी को फ्रॉड बता रहे हैं।

लोग अब आम आदमी पार्टी को लेकर तीखी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने तो यहां तक कहा कि विदेशी चंदे से बनी इस पार्टी का उद्देश्य ही अराजकता फैलाना है

संपादकीय राय
आतिशी मारलेना को अनशन करने की जगह दिल्ली की जल व्यवस्था दुरूस्त करनी चाहिए। परेशान लोग तो आरोप लगा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी सरकार ये समस्या हल ही नहीं करना चाहती क्योंकि उसे टैंकर माफिया से रोज करोड़ों रुपए की कमाई होती है।

इससे पहले मानसून दिल्ली पहुंचे, केंद्र सरकार को इस पूरे घोटाले की सीबीआई से जांच के आदेश देने चाहिए और दोषी मंत्रियों और नौकरशाहों को जेल भेजना चाहिए।

National International News Network (NIN Network)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here