मौसी बनीं Ananya Pandey, एक्ट्रेस की कजिन बहन Alanna Panday ने बेटे को दिया जन्म

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे मां बन चुकी हैं। अलाना पांडे (Alanna Panday) और इवोर मैकक्रे (Ivor McCray) ने पेरेंट्स बनने से पहले ही फैंस के साथ अपने होने वाले बेबी का जेंडर का खुलासा किया था। वहीं अब इस कपल ने इंस्टाग्राम पर बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

0
179

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मौसी बन गई हैं, उनकी कजिन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे (Alanna Panday) ने बेटे को जन्म दिया हैं। इस साल के शुरुआत में अलाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था।

इतना ही नहीं मुंबई में पांडे फैमिली ने अपनी लाडली के लिए बेबी शॉवर सेरेमनी का भी आयोजन किया था, जिसमें अनन्या के फ्रेंड्स और बी टाउन के स्टार किड्स भी शामिल हुए थे। वहीं अब अलाना ने सोशल मीडिया पर मां बनने के बाद फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है।

अलाना ने दिखाई बेटे की झलक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे आखिरकार मां बन गई। उन्होंने बेटे को जन्म दिया। उन्होंने और उनके पति इवोर मैक्रे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर घोषणा की कि वे माता-पिता बन गए हैं और बच्चे की एक झलक भी अपने फैंस के साथ शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alanna Panday (@alannapanday)

इस वीडियो की शुरुआत अलाना के पति इवोर मैक्रे से होती है, जो बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं और इशारा करते है कि तुम भी आओ। तभी अलाना अपने बेटे को गोद में लिए बेड पर आती है और दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते हैं। इस वीडियो में तीनों ब्लू आउटफिट में नजर आ रहे हैं। साथ ही कैप्शन में लिखा- हमारा नन्हा शहजादा यहां है।

अनन्या पांडे ने किया रिएक्ट
एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अलाना के इस वीडियो को शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- मेरा प्यारा भांजा आ गया है।

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी अलाना
बता दें, बहन अनन्या की तरह अब अलाना भी जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। बीते दिनों खबर थी कि वह करण जौहर की अपकमिंग अमेजन प्राइम सीरीज ‘द ट्राइब’ में नजर आएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here