बस से नीचे उतारकर आईडी कार्ड चेक किए और 23 लोगों को गोलियों से भून दिया, पाकिस्तान में नरसंहार

0
37

पाकिस्तान में नरसंहार हुआ है। कुछ आतंकियों ने 23 निहत्थे लोगों की हत्या कर दी है। मामला बलूचिस्तान के मुसाखेल का है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड से पहले आतंकियों ने वाहनों से उतारकर यात्रियों के आईडी कार्ड चेक किए थे। आईडी दिखाने के बाद उन्होंने अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। अभी तक 23 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, हथियारों से लैस आतंकियों ने कम से कम 23 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी।

वाहनों से नीचे उतारकर पूछी पहचान
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सोमवार तड़के आतंकियों ने कुछ लोगों को पहले बस और ट्रक से नीचे उतारा और फिर उनके आईडी कार्ड चेक किए। इसके बाद आतंकियों ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

वाहनों में आग भी लगाई
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथियारबंद लोगों ने मुसाखेल में हाईवे को जाम कर दिया और यात्रियों को वाहनों से नीचे उतार दिया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने 10 वाहनों को आग भी लगा दी। मृतक पंजाब प्रांत के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अस्पताल पहुंचाया। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने आतंकवाद की घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्यमंत्री के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने आतंकवादियों की कायरतापूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक सहानुभूति और संवेदना व्यक्त की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here