लॉस एंजिलिस के जंगल में आग से कई सेलिब्रिटीज के आशियाने संकट में, भारतीय मूल की अनेक मशहूर हस्तियां भी फंसी

0
7

लॉस एंजेलिस के जंगल में भीषण आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, वहीं कई रहवासियों के घर आग की चपेट में आ गए। कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिन्हें देखने के बाद फैंस की चिंता बढ़ गई है और वह सितारों के साथ-साथ वहां रह रहे परिवारों की भी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग का वीडियो शेयर किया था और बताया था कि कैसे फायर ब्रिगेड की टीम बीती रात से ही आग को बुझाने और लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश कर रही है। वैसे प्रियंका चोपड़ा भी अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में ही बसी हुई हैं। सिर्फ वहीं नहीं, कई और बॉलीवुड के कलाकार हैं, जिनका इंडिया के अलावा दूसरा आशियाना लॉस एंजेलिस ही हैं। कौन-कौन से सितारे लॉस एंजेलिस में बसे हुए हैं, चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट:

प्रियंका चोपड़ा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रियंका चोपड़ा का है, जो 2018 में सिंगर निक जोनस से शादी करने के बाद लॉस एंजेलिस में ही हमेशा के लिए शिफ्ट हो गईं। देसी गर्ल अक्सर अपने घर की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।

बेन एफ्लेक
अमेरिकन फिल्म मेकर और अभिनेता बेन एफ्लेक का घर भी लॉस एंजेलिस में ही है। पेज सिक्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉस एंजेलिस में जहां आग लगी है, उसी के आसपास ही बेन एफ्लिक का घर है। हाल ही में वह उस एरिया में बढ़ती आग को देखने के बाद अपना घर से निकलकर अपनी पहली पत्नी जेनिफर गार्नर के घर चले गए।

प्रीति जिंटा
देश छोड़कर विदेश में पति संग बसने वाली लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा के अलावा प्रीति जिंटा का नाम भी हैं। साल 2016 में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फाइनेंशियल एनालिस्ट जीन गुडइनफ से शादी की थी, उसके बाद वह लॉस एंजेलिस में ही सेटल हो गईं।

टॉम हैंक्स
लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग धीरे-धीरे अब फैल रही है। पेज सिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैप शेयर किया है, जिससे ये साफ पता चल रहा है कि तेज हवा के कारण आग अब आसपास के इलाके में फैल रही है। अमेरिकन अभिनेता और टॉम हैंक्स को भी अपना घर खाली करना पड़ा है।

बिली क्रिस्टल
कॉमेडियन और अमेरिकन एक्टर बिली क्रिस्टल भी लॉस एंजेलिस के ही निवासी हैं। वहां पर लगी आग की वजह से अभिनेता का 45 साल पुराना घर भी जल गया। वह साल 1979 से अपनी पत्नी के साथ उसी घर में रहते थे।

यहां पर देखें पूरी लिस्ट और कौन-कौन से सितारों का है लॉस एंजेलिस में आशियाना:

सनी लियोनी
सनी लियोनी का भी लॉस एंजेलिस में खुद का आशियाना है। साल 2020 में जब लॉकडाउन लगा था, तो एक्ट्रेस अपने पति और तीनों बच्चों के साथ वहीं पर शिफ्ट हो गई थीं।

स्टीवन स्पीलबर्ग
जुरासिक पार्क जैसी सफल फिल्में ऑडियंस को देने वाले फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग का घर भी उसी एरिया के आसपास है, जहां पर आग लगी है। आसपास के इलाकों में हवा का रुख 100 मील प्रति घंटे से भी ज्यादा है, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों में आग फैल रही है। लॉस एंजेलिस में स्टीवन स्पीलबर्ग जैसी बड़ी हस्तियों को भी बढ़ती आग की वजह से अपना घर छोड़ना पड़ा।

 

अनिल कपूर
मिड डे की एक खबर के मुताबिक, जब हर्षवर्धन कपूर कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे थे, तो उनके पिता अनिल कपूर ने ऑरेंज कंट्री में एक अपार्टमेंट में उनके लिए 3 बेडरूम हॉल खरीदा था। खुद हर्षवर्धन ने भी इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा था कि, “साउथ कैलिफोर्निया की ऑरेंज कंट्री में अपना कॉलेज पूरा कर रहे थे, तो वह अपने स्कूल फ्रेंड्स के साथ न्यूपोर्ट बीच पर चार साल तक रहे।

जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम भले ही इंडिया में रहते हैं, लेकिन उनका दूसरा घर लॉस एंजेलिस में भी है। GQ की एक खबर के मुताबिक, उनका आशियाना लॉस एंजेलिस के पॉर्श इलाके बेल एयर में है। बेयोंसे, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जेनिफर एनिस्टन जैसी बड़ी हस्तियों के बीच ही जॉन अब्राहम का भी घर है।

मिली सायरस
जिनके घरों के आसपास आग फैलने का खतरा मंडरा रहा है, उसमें अमेरिकी पॉप सिंगर मिली सायरस का भी नाम है। जहां आग लगी है, वहां से मिली सायरस का घर सिर्फ 11 मिनट की दूरी पर है। ऐसे में फैंस को उनकी चिंता सता रही हैं । बढ़ते आग के खतरे को देखते हुए सिंगर मिली सायरस ने भी अपना घर खाली कर दिया है।

Courtesy: Jagran
https://www.jagran.com/entertainment/bollywood-priyanka-chopra-to-miley-cyrus-ben-affleckthese-celebs-live-in-los-angeles-scared-by-the-la-wildfire-incident-23863706.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here