मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया महाकुंभ में डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर का उद्घाटन

0
3

महाकुम्भ, 10.01.2025 (Yogi inaugurates Mahakumbh Digital Experience Centre): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज महाकुम्भ नगर में ‘डिजिटल महाकुम्भ
एक्सपीरिएंस सेंटर’ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व की
प्राचीनतम संस्कृति का अधुनातन माध्यम से साक्षात्कार कराने वाला डिजिटल महाकुम्भ
एक्सपीरिएंस सेंटर क्रियाशील हो गया है। डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर
महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता को डिजिटल रूप से प्रदर्शित करता है। उन्होंने
डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर में वी0आर0 तकनीक के माध्यम से दिखाई जा
रही समुद्र मंथन की गाथा की अनुभूति कर, इसकी प्रशंसा की। उन्होंने सेंटर की अन्य
सभी गैलरी का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर के माध्यम से
भावी पीढ़ी को प्राचीन भारत की झलक देखने को मिलेगी। वह अपनी जड़ों को महसूस
कर पाएगी। न सिर्फ युवा, बल्कि हर एक श्रद्धालु को यहां असीम शांति और आध्यात्मिक
ऊर्जा की अनुभूति प्राप्त होगी। वहीं, विदेशी पर्यटक भी भारत की संस्कृति और इसकी
प्राचीनता को महसूस करेंगे।

महाकुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 03 में बना यह डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस
सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वर्चुअल रियलिटी के माध्यम से महाकुम्भ की
पौराणिक कथाओं, समुद्र मंथन, प्रयाग महात्म्य और त्रिवेणी संगम को डिजिटल रूप से
दिखाएगा। डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर 60 हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्र में 12
जोन में बंटा हुआ है। इसमें ए0आई0, वी0आर0, ए0आर0, होलोग्राम और एल0ई0डी0
डिस्प्ले के माध्यम से पौराणिक गाथाओं को दर्शाया गया है। महाकुम्भ में आने वाले
श्रद्धालु डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर में समुद्र मंथन की गाथा की स्वतः
अनुभूति कर सकेंगे। श्रद्धालुओं के लिए यह एक अनोखा अनुभव होगा। इसके साथ ही,
डिजिटल महाकुम्भ एक्सपीरिएंस सेंटर, आधुनिकतम तकनीक के माध्यम से नई पीढ़ी
और विदेशी पर्यटकों को भारत की पुरातन संस्कृति से परिचित करवाने और जोड़ने का
कार्य भी करेगा।

National International News Network (NIN Network)
https://information.up.gov.in/sites/default/files/press-release/PN-CM-Prayagraj%20Visit%20Digital%20Experience%20Centre-09%20January%2C%202025.pdf
—————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here