मंडे टेस्ट में पास नहीं हुई प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’, बस इतना सा हुआ कलेक्शन

0
129

Adipurush Box Office Day 4: साउथ स्टार प्रभास की फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है। शुरुआत से ही आदिपुरुष को लेकर विवाद शुरू है। फिल्म के VFX से लेकर डायलॉग और किरदारों पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

‘आदिपुरुष’ की रिलीज के बाद कई जगहों पर फिल्म को बैन करने की मांग हो रही है, तो वहीं कहीं इस फिल्म के खिलाफ थिएटर में विरोध प्रदर्शन जारी हो गया है।

हालांकि, इन सबके बीच वीकेंड तक तो फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की, लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मंडे को फिल्म का कलेक्शन काफी कम हो गया। सभी भाषाओं में फिल्म की कमाई कैसी रही, चलिए जानते हैं टोटल कलेक्शन।

मंडे टेस्ट में पास नहीं हुई प्रभास-कृति की ‘आदिपुरुष’
प्रभास और कृति की फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर भले ही कितना भी विवाद हुआ हो, लेकिन इसका पूरा फायदा मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर मिला है। रिलीज के तीन दिन में ही फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, वर्किंग डे सोमवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली।

रविवार को महज हिंदी भाषा में 38 करोड़ का बिजनेस करने वाली ‘आदिपुरुष’, सोमवार को केवल हिंदी में सिंगल डे पर 10 करोड़ ही कमा पाई। फिल्म पर वीक डे का असर साफ तौर पर देखने को मिला। सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म ने इंडिया में अब तक लगभग चार दिनों में नेट 241 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here