Ayodhya: पांच वर्षीय बालक के रूप में विराजेंगे रामलला, गर्भगृह में स्थापना के लिए श्रेष्ठतम मूर्ति का होगा चयन

रघुवरशरण, अयोध्या: शास्त्रों में रामलला को नीलवर्णी बताया गया है, किंतु रामजन्मभूमि पर उनकी स्थापना के लिए जो तीन मूर्तियां निर्मित हो रही हैं, उनमें से एक श्वेत संगमरमर की है। रामसेवकपुरम में राजस्थान के मकराना संगमरमर से प्रख्यात मूर्तिकार सत्यनारायण पांडेय रामलला की मूर्ति बनाने में जुटे हैं। यद्यपि रामलला की दो अन्य मूर्तियां […]