हरमिंदर साहिब से गुरबानी का प्रसारण सभी के लिए मुफ्त होगा। इसके लिए किसी भी निविदा की आवश्यकता नहीं है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि समाज की मांग के अनुसार, हम सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 में एक नया खंड जोड़ने जा रहे हैं। यह प्रस्ताव 20 जून को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा।
“…As per the demand of society, we are going add a new clause to Sikh Gurdwaras Act, 1925 — broadcast and telecast of ‘Gurbani’ from Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) will be free for all. No tender required…The motion will be introduced in the State Assembly on 20th… pic.twitter.com/9iiaJTxi0n
— ANI (@ANI) June 19, 2023