मां वैष्णो देवी भवन परिसर में लोगों ने किया योग, योगाश्रम परिसर में आसन करते नजर आए CRPF के अधिकारी

9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मां वैष्णो देवी भवन परिसर में भी मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम भवन उमेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान की तनावपूर्ण जिंदगी के लिए योग अत्यंत आवश्यक है जिससे इंसान पूरी तरह से तनाव मुक्त रहता है और स्वास्थ्य जिंदगी जीता है। सभी को योग को जीवन में नियमित रूप से करना चाहिए।

0
163

9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे उत्साह के साथ मां वैष्णो देवी भवन परिसर में भी मनाया गया। इस मौके पर एसडीएम भवन उमेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान की तनावपूर्ण जिंदगी के लिए योग अत्यंत आवश्यक है जिससे इंसान पूरी तरह से तनाव मुक्त रहता है और स्वास्थ्य जिंदगी जीता है।

सभी को योग को जीवन में नियमित रूप से करना चाहिए। इस मौके पर तहसीलदार भवन अनिल चाडक, डीएसपी भवन भीष्म दुबे, एसएचओ ख्यातिमान खजुरिया, श्राइन बोर्ड अधिकारी प्रदीप जमवाल के अलावा श्राइन बोर्ड तथा पुलिस के अधिकारी, जवान व श्रद्धालु मौजूद थे। सीआरपीएफ ने मनाया योग दिवस।

अधिकारी व जवानों ने किया योग
विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णो देवी भवन के साथ ही देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीआरपीएफ 06 बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने पूरे जोश के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। मुख्य कार्यक्रम कटड़ा में योग आश्रम के परिसर में हुआ। जहां योग गुरु तथा योग आश्रम ट्रस्टी योगानंद महाराज ने उपस्थित सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों को योग की बारीकियां सिखाई और कहां की निरोग रहने के लिए इसे अपने जीवन का अंग बनाएं।

रोजाना योग करने को कहा
इस मौके पर सीआरपीएफ 06 बटालियन के कमांडेंट यादराम बुनकर ने कहा कि सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों के साथ ही जवानों को नियमित रूप से योगा करवाया जाता है ताकि वह पूरी तरह से स्वस्थ तथा फिट रहें। ताकि जवान तथा अधिकारी नियमित रूप से अपने कर्तव्यों का पालन करते रहे।

इस मौके पर सीआरपीएफ अधिकारी राजपाल सिंह, डॉक्टर भानु प्रताप सिंह के अलावा सीआरपीएफ 06 बटालियन के अन्य अधिकारी व जवान आदि शामिल थे। वहीं मां वैष्णो देवी मार्ग पर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अर्धकुमारी, सांझी छत, ताराकोट स्थल, भैरव घाटी आदि स्थानों पर सीआरपीएफ के साथ ही पुलिस यहां ताकि श्राइन बोर्ड प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ योग दिवस मनाया और योग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here