आजकल लगभग हर दूसरे व्यक्ति के पास गाड़ी है, भले वो कार हो या बाइक हो। वैसे तो हम सब जानते हैं कि गाड़ी चलाने के लिए RTO द्वारा प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा 4 अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट हैं, जो आपके पास होने चाहिए।
इतना ही नहीं, अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट्स नहीं हुए तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है। ऐसे में आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत जरूरी है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज हम आपको उन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये, इसके बारे में जानते हैं।
ड्राइविंग लाइसेन्स
अगर आपको सड़क पर अपनी गाड़ी चलानी है तो ड्राइविंग लाइसेंस एक जरूरी डाक्यूमेंट है, क्योंकि यह इस बात की पुष्टि करता है कि आपको कानूनी तौर गाड़ी चलाने का अधिकार है। ऐसे में अगर आपको ट्रॉफिक पुलिस रोकती है तो सबसे पहले आपसे ड्राइविंग लाइसेंस की मांग करती है। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं होता है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। नए मोटर वाहन नियम के हिसाब से ये जुर्माना 5000 रुपये का होता है।
बता दें कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी मान्य है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्जरलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन और जर्मनी जैसे देश शामिल हैं।
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट या RC
ड्राइविंग लाइसेन्स के बाद RC ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो आपके लिए जरूरी है। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जिसमें आपकी और आपकी गाड़ी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी होती है; जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम, गाड़ी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, गाड़ी का मॉडल नंबर। ऐसे में अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं है तो आपको 10000 रुपये का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। इसके अलावा एक बार और बिना RC के पकड़े जाने पर आपको 15000 रुपये जुर्माना या 2 साल की जेल हो सकती है।
गाड़ी का इंश्योरेंस
अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके पास इंश्योरेंस होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको लाइसेंस निरस्त हो सकता है । इसके साथ ही आपको 2000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है। या कम्युनिटी सर्विस के साथ 3 महीनों के लिए जेल जाना पड़ सकता हैं।
पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट
इन तीनों डॉक्यूमेंट के अलावा PUC सर्टिफिकेट भी एक ऐसा डॉक्यूमेंट है, जो आपके पास होना अनिवार्य है। बता दें कि इस को भी समय समय पर रिन्यू कराना पड़ता है। अलग-अलग वाहनों के लिए यह समय सीमा अलग होती है। अगर आपके पास BS3 या उससे कम इंजन वाला वाहन है तो PUC सर्टिफिकेट को हर तीन महीने में इसे रिन्यू कराना होगा।
वहीं अगर आपके पास BS 6 संचालित वाहन है, तो आपको एक साल का समय मिलता है। अगर आपके पास PUC सर्टिफिकेट नहीं होगा तो पकड़े जाने पर 6 महीने तक की जेल या 10,000 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
आईडी प्रूफ
हमारे लिए आईडी प्रूफ एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो हर छोटी-बड़ी जरूरतों में हमें काम आता है। ड्राइविंग के समय भी यह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। आप आईडी कार्ड के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड यहां तक कि पासपोर्ट का भी उपयोग कर सकते है। बता दें कि ये सभी डॉक्यूमेंट आप डिजिलॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं।
Courtesy: Jagran