Britain warned Khalistani supporters लंदन में भारतीय उच्चायोग को खालिस्तानियों द्वारा घेरने की धमकी मिलने के बाद ब्रिटेन की सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है और ऐसा होने पर कोई बख्शा नहीं जाएगा।
खालिस्तानी समर्थकों को चेतावनी
ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा,
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर कोई भी सीधा हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार के उच्चायोग में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
"Any direct attacks on the Indian High Commission in London are completely unacceptable…," tweets UK Foreign Secretary James Cleverly. pic.twitter.com/3Nr890sGj7
— ANI (@ANI) July 6, 2023
भारतीय दूतावास को दी थी धमकी
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी दी थी। इसको लेकर एक पोस्टर भी तेजी से वायरल किया जा रहा था। इसमें खालिस्तानी ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने की बात कही गई थी।
Agencies