कैंसर से पीड़ित पत्नी की सेवा करते नजर आए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू, कहा- मनाली जाने का समय आ गया है

कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों अपनी कैंसर से पीड़ित की पत्नी में लगे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि घाव तो भर गए हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का पांचवा किमो चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या की नब्ज पकड़ में आ जाती है तो सब कुछ ठीक हो जाता है।

0
44

पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) इन दिनों अपनी कैंसर से पीड़ित की पत्नी (Dr. Navjot Kaur Suffering from Cancer)में लगे हुए हैं। उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि घाव तो भर गए हैं, लेकिन इस कठिन परीक्षा के मानसिक घाव अभी भी बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का पांचवा किमो चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसी समस्या की नब्ज पकड़ में आ जाती है तो सब कुछ ठीक हो जाता है।

सिद्धू ने आगे लिखा कि उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने अपना हाथ हिलाने से मन किया इसलिए उन्हें चम्मच से खाना खिलाया गया। सिद्धू ने आगे लिखा कि आखिरी कीमो के बाद संवहनी प्रतिक्रियाओं को ध्यान में रखते हुए उन्ही पत्नी को मनाली लेकर जाने का समय आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here