जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने एक महिला के पति व अन्य युवक पर कई माह तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। गर्भवती होने पर आरोपितों ने उसका गर्भपात करा दिया। एक आरोपित ने युवती के स्वजन को फंसाकर समझौता का दबाव बनाने के लिए खुद को गोली मारकर घायल कर लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित युवती को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा है। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाली एक महिला ने उसकी बेटी को झांसे में लेकर कानीगढ़ी गांव के रहने वाले हरकेश से अपने घर में उसकी मुलाकात कराई थी।
महिला फोन के माध्यम से हरकेश से उनकी बेटी की नियमित बात कराती थी। उसके बाद हरकेश ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद महिला का पति मनोज भी उनकी बेटी को बदनाम करने की धमकी देकर हरकेश के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म करने लगा।
इससे उनकी बेटी तीन माह पूर्व गर्भवती हो गई। तीनों आरोपितों को उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई तो वह बेटी पर गर्भपात कराने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि 10 अगस्त को तीनों ने उनकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसे चिकित्सक के पास ले गए और गर्भपात करा दिया।
नशे की हालत में उसे घर के पास छोड़ दिया, जिसके बाद स्वजन को शक हुआ तो बेटी ने उन्हें सारी जानकारी दी। स्वजन ने आरोपितों से वार्ता की तो उन्होंने युवती के स्वजन को झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दी। आरोपित हरकेश ने शनिवार शाम को अपने बायें पैर में तमंचे से गोली मार ली। उसे उपचार के लिए जेवर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि युवती के स्वजन पर समझौता का दबाव बनाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी। आरोपित हरकेश का पुलिस की निगरानी में उपचार जारी है।
Courtesy