कर्नाटक में मुंह के बल गिरे टमाटर के भाव, थोक बाजार में 14 रुपए प्रति किलो बिक रहे टमाटर

0
65

HIGHLIGHTS

  • कर्नाटक में कम हुए टमाटर के दाम
  • 20 रुपए प्रति किलो मिल रहा टमाटर
  • आपूर्ति होने से कम हुई कीमत

पूरे देश में टमाटर की कीमतों के लेकर हाहाकार मचा हुआ था। वहीं, अब टमाटर की कीमतों में कुछ हद तक कमी देखी जा रही है। कुछ हफ्ते पहले थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 140 रुपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर थी। जो अब कर्नाटक में कम हो चुकी हैं।

कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लगभग 20 रुपये पर आ गई हैं, क्योंकि वस्तु की आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

मैसूरू APMC (Agricultural Produce Marketing Committee) यार्ड में उदाहरण के लिए, टमाटर की कीमतें रविवार को 14 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गईं।

मैसूरु APMC के सचिव एम आर कुमारस्वामी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पिछले हफ्ते टमाटर की औसत कीमत 18 रुपये से 20 रुपये प्रति किलोग्राम थी क्योंकि अब टमाटर की आपूर्ति में सुधार हुआ है। जिसके कारण कीमत कम हुई है।

बाजार सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले महीने की तुलना में वस्तुओं की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है, जिससे उनकी कीमतों में भारी गिरावट आई है।

कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले महीने मैसूरु APMC में थोक दर पर टमाटर की उच्चतम कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here