दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शफी उज्जमा को चार साथियों के साथ साउथ ईस्ट से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने उनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित था। एनआईए ने आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा हुआ था।
सभी को जामिया से किया गया है गिरफ्तार: पुलिस
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार बताया कि राजधानी से आईएसआईएस मॉड्यूल के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के रूप में हुई है।
पुलिस ने शाहनवाज से पूछताछ के बाद 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है। एनआईए ने आतंकी शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
पेशे से इंजीनियर है शाहनवाज
बताया जा रहा है कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज दिल्ली का रहने वाला है। वह पुणे आईएसआईएस केस में वॉन्टेड था।
पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। वह यहां स्लीपर सेल की भर्ती में लगा हुआ था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।