विपक्षी नेताओं के फोन हैकिंग के पीछे जॉर्ज सोरोस का हाथ? BJP का राहुल गांधी पर आरोप; जोड़ा ये कनेक्शन

विपक्षी नेताओं द्वारा फोन हैकिंग के दावे को लेकर देश में सियासत जारी है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने फोन हैकिंग के दावे को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। हालांकि बीजेपी ने विपक्ष के इन आरोपों पर पलटवार किया।

0
80

विपक्षी नेताओं द्वारा फोन हैकिंग के दावे को लेकर देश में सियासत जारी है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने फोन हैकिंग के दावे को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है। हालांकि, बीजेपी ने विपक्ष के इन आरोपों पर पलटवार किया।

अमित मालवीय ने विपक्ष पर उठाए सवाल
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने विपक्षी नेताओं के फोन पर आए अलर्ट को लेकर जॉर्ज सोरोस से कनेक्शन निकाला। उन्होंने टेस्ला के CEO एलन मस्क का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है।


जॉर्ज सोरोस के वीडियो को एक्स पर किया पोस्ट
अमित मालवीय ने लिखा, ‘एलन मस्क बताते हैं कि जॉर्ज सोरोस कितने बुरे हैं। संयोग से राहुल गांधी के नेतृत्व वाला विपक्ष (I.N.D.I.A) उनका करीबी सहयोगी है।

विपक्षी नेताओं ने किया था फोन हैकिंग का दावा
बता दें कि कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया है कि उन्हें एप्पल से एक अलर्ट मिला है, जिसमें उन्हें आगाह किया गया कि उनके आईफोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, TMC सांसद महुआ मोइत्रा और AAP नेता राघव चड्ढा ने फोन हैकिंग को लेकर दावा किया था।

सरकार ने क्या कहा?
विपक्षी नेताओं के फोन हैंकिंग के दावे पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि एप्पल ने 150 देशों में इसी तरह की एडवाइजरी जारी की है। केंद्र सरकार इस मामले की तह तक जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here