हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड, धर्मशाला (HPBOSE) की ओर से सत्र 2024 में आयोजित होने वाली डीएलएड प्रवेश परीक्षा (D.El.Ed. CET 2024) एवं टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) के दोनों सत्रों के लिए एग्जाम डेट्स का एलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से यह जानकारी पीडीएफ फॉर्मेट में नोटिफिकेशन जारी कर प्रदान की गयी है। अभ्यर्थी एग्जाम शेड्यूल (PDF) हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर नोटिफिकेशन सेक्शन या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
डीएलएड प्रवेश परीक्षा का इस डेट में होगा आयोजन
हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक डीएलएड प्रवेश परीक्षा (D.El.Ed. CET 2024) का आयोजन 8 जून 2024 को किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अप्रैल 2024 तक जारी रहेगी।
एचपी टीईटी जून 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
एचपी बोर्ड की ओर से टीईटी एग्जाम वर्ष में दो बार (जून एवं नवंबर) में आयोजित करता है। सत्र 2024 में जून सेशन का एग्जाम 22, 23 30 जून एवं एवं 2 जुलाई 2024 को करवाया जायेगा। जून सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मई 2024 से स्टार्ट कर दी जाएगी।
एचपी टीईटी नवंबर 2024 के लिए इन डेट्स में होगा एग्जाम
एचपी टीईटी नवंबर 2024 के लिए एग्जाम का आयोजन 15, 17, 24 एवं 26 नवंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से आवेदन प्रक्रिया 26 नवंबर 2024 से शुरू की जाएगी।
परीक्षाओं के टकराव की स्थिति से बचने के लिए पहले घोषित किया गया शेड्यूल
हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड, धर्मशाला (HPBOSE) की ओर से इन परीक्षाओं के लिए शेड्यूल इसलिए घोषित किया गया है ताकि आने वाले समय में अन्य परीक्षाओं का टकराव इन डेट्स से न हो पाए।