Bihar Political News Hindi: नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के 5 विधायक के भोज में नहीं पहुंचने पर आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा का बयान आया सामने। मनोज झा ने जेडीयू को सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश की याद दिलाते हुए नसीहत दे डाली है।
मनोज झा ने जेडीयू के 5 विधायकों के भोज में नहीं पहुंचने पर दिया जवाब
मनोज झा ने कहा कि हमारे विधायक बिल्कुल एकजुट हैं। हम वैसे लोग नहीं हैं जिनके भोज में विधायक नहीं पहुंचे, और हम वैसे लोग भी नहीं हैं जिन्होंने कार्यशाला के नाम पर विधायकों को लेकर बाहर (बोधगया) चले गए। हमारे महागठबंधन के सभी विधायक एक जुट हैं हम उनको शुभकामना देते हैं।
स्पीकर को हटाने को लेकर मनोज झा ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला
स्पीकर को हटाने को लेकर भी मनोज झा ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है। मनोज झा ने कहा कि स्पीकर को हटाने के लिए जो बिहार सरकार द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है वह गलत है। आपको सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार काम से कम 122 सदस्यों का उसे समर्थन चाहिए तभी वह हट पाएंगे।
मनोज झा ने कहा कि मैं बिहार सरकार के सलाहकारों से निवेदन करता हूं कि इस तरह के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में ही कोई फैसला ले।