नीट पेपर लीक मामले में एक्शन में सीबीआई, अनियमितताओं के संबंध में दर्ज की एफआईआर

0
63

NEET को लेकर छिड़े घमासान के बाद सरकार ने इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी थी। इस मामले में लगातार स्टूडेंट्स विरोध जता रहे हैं।

वहीं, अब नीट परीक्षा मामले को लेकर CBI एक्शन मोड में आ गई है। सीबीआई ने नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में एफआईआर दर्ज की है। इसकी जानकारी अधिकारियों के हवाले से सामने आई है।

इससे एक दिन पहले केंद्र ने घोषणा की थी कि परीक्षण में कथित अनियमितताओं की जांच एजेंसी को सौंपी जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर अज्ञात लोगों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय को कथित कदाचार की जांच की मांग को लेकर कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग माननी पड़ी।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 5 मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।

अधिकारी ने कहा, परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here