यह मीचुअल फंड में “निवेश का जादू” है।

0
96

आसान किस्तों को निश्चित अवधि के लिए, निश्चित राशि जमा करना होता है, रोजाना, साप्ताहिक, मासिक…., एक दिनांक या दिन तय करना होता है। निवेश राशि कम से कम 100/- अधिकतम कोई सीमा नहीं।

यह मार्केट को average करता है, अर्थात जब मार्केट नीचे जाता है (जिसे कोई नहीं जानता, कब मार्केट नीचे जाएगा) तब “उतने ही निवेशित राशि पर ज्यादा यूनिट प्राप्त होते हैं”, जो कि मार्केट बढ़ने पर, अपने पास ज्यादा यूनिट होने से फायदा ज्यादा होता है। जैसे प्याज 2/- किलो हो जाती है, तो हर इंसान ज्यादा खरीद लेता है, व्यापारी तो बोरियों से खरीदते हैं। रेट बढ़ने पर ज्यादा भाव से बेच कर खूब मुनाफा कमाया जाता है।

Sip जल्दी शुरू करना चाहिए।
जितनी जल्दी Sip शुरू करेंगे, “फाइनेंसियल लक्ष्य” उतने जल्दी पूरे होंगे।
हर साल Top-up करने पर और भी जल्दी रकम में बढ़ोतरी होती है। गुणात्मक वृद्धि होती है, Rule of Compounding द्वारा, बाद के वर्षों में, निवेश में बहुत तेजी से वृद्धि होती है, जिससे बहुत ही आनन्ददायक अनुभूति होती है और भविष्य को लेकर कोई चिंता नहीं होती।

नए उम्र के बच्चों को,
अपनी कमाई का 60% प्रतिशत निवेश करना चाहिए।

ग्रहस्थ बंधुओं को, कम से कम 20% निवेश करना चाहिए जिसके फलस्वरूप उनका रिटायरमेंट बहुत अच्छे से गुजरेगा और सभी कार्य बहुत ही आसानी से पूरे होंगे।

 

सम्पर्क करें

अरविंद कुमार गुप्ता
Knowledge speaks/Wisdom listenes
रिटायर सिविल इंजीनियर (विदेशों में कार्य किया)
फोन नम्बर 8120613745
Mail id: akg58@rediffmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here