हरियाणा में अब ढाबों पर नहीं रुकेंगी बसें, रोडवेज नियमों में बदलाव; विज बोले- आगे-आगे देखिए होता है क्या

हरियाणा में अब रोडवेज बसें केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी। परिवहन मंत्री अनिल विज ने यह निर्देश दिया है। साथ ही बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों को जब्त करने और परमिट के उलट रूटों पर चलने वाली निजी बसों की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल ऐप बनाया जाएगा।

0
39

हरियाणा में अब कोई रोडवेज बस निजी ढाबों पर खड़ी नहीं दिखेगी। बिना नंबरों के कोई वाहन सड़क पर नजर आया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
परिवहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि वे बस अड्डों पर पंखों व लाइट के अलावा पेयजल की व्यवस्था तथा शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करें और बस अड्डों की नियमित जांच करें।

चालकों के स्वार्थ के चलते हो रहा नुकसान
परिवहन मंत्री ने मंगलवार को चंडीगढ़़ में अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि रोडवेज बसें हरियाणा सरकार द्वारा अधिकृत एवं पर्यटन विभाग के ढाबों पर ही रोकना सुनिश्चित करें। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में विज ने शायराना अंदाज में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इब्तिदा-ए-इश्क है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या।

उन्होंने कहा कि अक्सर बस चालक अपने स्वार्थों के चलते निजी होटलों व ढाबों पर बसों को रोकते हैं। इससे सरकार व यात्रियों को नुकसान हो रहा है। अब कोई भी बस प्राइवेट ढाबे पर नहीं रूकेगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रदेश में अभियान चलाकर बगैर नंबर प्लेट चल रहे वाहनों को जब्त करें। इसके अलावा बगैर परमिट तथा परमिट के उलट रूटों पर चलने वाली निजी बसों की भी जांच की जाए।

बस टाइम टेबल के लिए बनाया जाएगा ऐप
बस यात्रियों की सुविधा के लिए बस टाइम टेबल के लिए एक डिजिटल ऐप बनाया जाएगा। बस अड्डों पर खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों की जांच करने तथा सैंपलिंग के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा अधिकारियों को आईआरसीटीसी की तर्ज पर बसों में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा बसों की फिटनेस जांच के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्मचारियों को जल्द मिलेगी पदोन्नति
पविहन मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कर्मचारियों को वेतन व भत्ते समय पर मिलें। जिन कर्मचारियों की प्रमोशन लंबित है, उन्हे जल्द प्रमोशन दी जाए। चालकों व परिचालकों के लिए समय-समय पर परिवहन डिपुओं में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here