भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी के बाद खालिस्तानी समर्थकों को ब्रिटेन की दो टूक, कहा- हमला स्वीकार्य नहीं होगा

0
42

Britain warned Khalistani supporters लंदन में भारतीय उच्चायोग को खालिस्तानियों द्वारा घेरने की धमकी मिलने के बाद ब्रिटेन की सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा है कि कोई भी हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है और ऐसा होने पर कोई बख्शा नहीं जाएगा।

खालिस्तानी समर्थकों को चेतावनी

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली ने ट्वीट कर कहा,

लंदन में भारतीय उच्चायोग पर कोई भी सीधा हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। हमने स्पष्ट कर दिया है कि भारत सरकार के उच्चायोग में कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

भारतीय दूतावास को दी थी धमकी
हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय दूतावास को घेरने की धमकी दी थी। इसको लेकर एक पोस्टर भी तेजी से वायरल किया जा रहा था। इसमें खालिस्तानी ‘किल इंडिया’ नाम की रैली निकालने की बात कही गई थी।

Agencies

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here