Cyclone Biparjoy Live: गुजरात में दो लोगों की मौत, 23 घायल, सैकड़ों गांवों में बत्ती गुल; बिपरजॉय ने मचाई कैसी तबाही?

0
48
  • Cyclone Biparjoy के कारण गुजरात के कई इलाकों में तेज हवा के कारण पेड़ उखड़ गए। कई लोग घायल हुए हैं।
  • गुजरात में तबाही मचाने के बाद अब बिपरजॉय राजस्थान की तरफ बढ़ रहा है।
  • सीएम भूपेंद्र पटेल ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर उनसे बात की है। पीएम ने तूफान के ताजा हालात पर जानकारी ली है।

Cyclone Biparjoy Live News: गुजरात के कई इलाकों में बिपरजॉय तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। तूफान के कारण कई पेड़ और खंभे गिर गए हैं। कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई है। गुरुवार शाम बिपरजॉय का लैंडफॉल हुआ था। इसके प्रभाव को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं।

Cyclone Biparjoy Live Tracker: अरब सागर से 10 दिन पहले उठा बिपरजॉय तूफान गुरुवार शाम गुजरात के कच्छ में जखाऊ पोर्ट से टकरा गया। बिपरजॉय की वजह से गुजरात के कई जिलों में तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही हैं। कच्छ और सौराष्ट्र के तट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के चलते जखाऊ और मांडवी में कई पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे उखड़ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here