भोपाल धर्मांतरण विवाद पर बीजेपी बोली- पीड़ित हिंदू है इसलिए चुप हैं चचाजान दिग्विजय सिंह

0
36

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स के गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई है। मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चला है। वहीं, अब राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है।

चुप क्यों हैं चचाजान दिग्जिवय सिंह?
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक और भोपाल से लेकर गांव की चौपाल तक… कांग्रेस के एक भी नेता ने इस घटना की निंदा नहीं की। चचाजान दिग्विजय सिंह के छोटी-छोटी घटनाओं पर ट्वीट आते थे। अब इनसे एक भी शब्द नहीं बोला गया।

हिंदू था इसलिए कुछ नहीं बोल रही कांग्रेस
गृह मंत्री ने ये भी कहा कि कमलनाथ ने भी इस घटना पर चुप्पी साध रखी है। इससे कांग्रेस का छिपा एजेंडा समझ में आ रहा है। पीड़ित हिंदू शख्स था इसलिए कुछ नहीं बोला। दूसरे वर्ग का होता तो बहुत कुछ बोलते।

आरोपियों पर लगी रासुका
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) भी लगाई गई है। उनके घरों को चिन्हित कर उसे तोड़ने की कार्रवाई भी की गई है। ऐसी मानसिकता को हम मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे, इसे हम कुचल देंगे। वो कार्रवाई करेंगे, जो प्रदेश में नजीर बनेगी।

क्या है मामला?
बता दें कि भोपाल में एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ लोगों एक युवक को बंधक बनाया हुआ था। युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डाला गया था और उसके साथ मारपीट की जा रही थी। आरोप है कि युवक पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था। वीडियो में तीन आरोपी युवक को धमकी देते दिखे थे कि अगर वो इनकी बातें नहीं मानेगा, तो उसकी बहन और मां के साथ दुष्कर्म करेंगे।

Agencies

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here