कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी नेता बसनगौड़ा आर पाटिल ने दावा किया है कि इस्लामिक कांग्रेस की सरकार में उथल-पुथल मची है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी बी.के. हरिप्रसाद असंतुष्ट हैं क्योंकि पार्टी उन्हें उचित सम्मान नहीं दे रही। उनके अनुसार कांग्रेस के 45 विधायक भाजपा के संपर्क मंे हैं और जनवरी के बाद सिद्धा रमैया सरकार शासन में नहीं रहेगी।
सारा विवाद हाल ही में हुई इस्लामिक कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के बाद शुरु हुआ। इसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार को तो बोलने का अवसर दिया गया लेकिन बी.के. हरिप्रसाद को नजरअंदाज किया गया।
‘बीके हरिप्रसाद कांग्रेस से आहत हैं’
भाजपा नेता बसनगौड़ा आर पाटिल (Basanagouda R Patil) ने कहा कि कांग्रेस ने बीके हरिप्रसाद की वरिष्ठता को महत्व नहीं दिया, जिससे वे काफी आहत हैं। यह उनका आंतरिक मामला है। हरिप्रसाद ने सिद्दरमैया के बारे में काफी कुछ कहा। ये सारे घटनाक्रम बताते हैं कि यह सरकार जनवरी के बाद नहीं रहेगी।