Mathura Crime News: मथुरा में सनसनीखेज वारदात, कासगंज के ट्रांसपोर्टर की कार में जिंदा जलाकर हत्या

Murder In Mathura Crime News कार में शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए कार के चेसिस नंबर का सहारा लिया। ये कार पुष्पेंद्र के दोस्त की थी। पुष्पेंद्र के भाई देवेंद्र ने बताया कि कल शाम को पुष्पेंद्र ने कल शाम अपनी पत्नी से बात कि थी। उसके बाद उनके बारे में जानकारी नहीं मिल पायी।

0
183

फरह थाना क्षेत्र में कासगंज के एक ट्रांसपोर्टर को स्विफ्ट कार समेत जिंदा जला दिया गया। सुबह पुलिस को घटना कि जानकारी हुई। कार आगरा निवासी उनके एक मित्र की थी। पुलिस स्वजन से मामले में जानकारी कर रही है।

कासगंज के आवास विकास कालोनी निवासी पुष्पेंद्र यादव ट्रांसपोर्टर थे। उनका शव सोमवार सुबह फरह के नगला चंद्रभान गांव में एक कार के अंदर जली हालत में मिला। आशंका जताई जा रही है कि पुष्पेंद्र को यहां लाकर जिंदा जला दिया गया। ये कार पुष्पेंद्र के मित्र आगरा निवासी अजय तोमर की है।

चेसिस से पता लगा
पुलिस ने चेसिस नंबर के जरिये गाड़ी मालिक अजय तोमर का पता लगाया। अजय ने बताया कि दो तीन से पुष्पेंद्र ने उनकी कार मांग रखी थी। इंस्पेक्टर कमलेश सिंह ने बताया कि मामले कि जांच क़ी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here